मण्डी व्यापारियों द्वारा सड़ा गला माल इधर उधर फैंकने का वार्डवासियों ने किया विरोध, दी धरने की चेतावनी

Update: 2024-07-24 07:49 GMT

भीलवाड़ा । नगर परिषद के वार्ड नम्बर 34 के निवासियों ने भीलवाड़ा कृषि मण्डी सचिव को वार्ड में मण्डी व्यापारियों द्वारा सड़ा गला माल वार्ड में इधर उधर फैंक देने को लेकर एक ज्ञापन दिया।

वार्डवासियों ने बताया कि कृषि उपज मण्डी के व्यापारियों द्वारा सड़ा गला माल मण्डी की दीवार के सहारे व मण्डी के कई क्षेत्रों में व वार्ड में फैंक दिया जाता है जिससे दुर्गन्ध पैदा हो रही है एवं वार्डवासियों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस बारे में पहले भी अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। वार्डवासियों ने कृषि मण्डी सचिव को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही कोई समाधान नहीं हुआ तो समस्त वार्डवासी मण्डी के बाहर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मण्डी प्रशासन की होगी ।

Similar News