अवैध पट्टे रोकने के लिए ग्राम वासियों ने दिया उप तहसील कारोई में ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-24 12:21 GMT
गुरला (बद्री लाल माली )। नेशनल हाईवे 758 स्थित उप तहसील कारोई में ग्राम पंचायत द्वारा अवैध पट्टे को रोकने के लिए आज दिया ज्ञापन पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत कारोई के वार्ड नंबर 5 व 7 में स्थित देवनारायण मंदिर के पास सार्वजनिक कार्य में ली जाने वाली भूमि( चम्पा मंगरी ) में कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर अवैध रूप से पट्टे जारी कर रहा है, जिसे रोकने के संबंध में समस्त गांव वासियों ने उप तहसील कार्यालय में उप तहसीलदार राकेश कुमार भारद्वाज को ज्ञापन दिया, कि इस जगह को सार्वजनिक ही रहने दी जावे व गौशाला के नाम से आरक्षित की जावे ताकि भविष्य में भी कोई भी सरपंच इस सार्वजनिक जगह पर भूखंड के पट्टे नहीं बना सके ।