बीच रोड़ डाली मिट्टी, लोग परेशान

Update: 2024-07-25 10:25 GMT

भीलवाड़ा। मांडल क्षेत्र के छतरी खेड़ा गांव के लोगों ने मिट्टी डालकर रास्ता रोकने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। मांडल एसडीएम को लिखे पत्र में बताया कि छतरी खेड़ा गांव से मांडल चौराहे की और जाने वाले मार्ग पर वहां स्थित मकान मालिक गोपाल वैष्णव ने बीच रोड मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि यह रास्ता मांडल से होकर छतरी खेड़ा, चमनपुरा, रनीकपुरा, जालिया, देवपुरा जाता है, लेकिन अब इस मुख्य रोड के बीच में मिट्टी डालने से यह बंद हो चुका है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने तुरंत कार्रवाई कर राहत प्रदान करने की मांग की। शिकायतकर्ताओं में देवराम गुर्जर, भंवर रैगर, देवीलाल, धर्मराज, ओमप्रकाश धोबी, मनीष गुर्जर, भैरूलाल, गौपाल रैगर, नारायण, कैलाश, हरदेव रैगर, मुकेश आदि शामिल है।

Tags:    

Similar News