न्यू हाउसिंग बोर्ड पार्क में किया वृक्षारोपण
By : vijay
Update: 2024-07-26 11:24 GMT
भीलवाड़ा -आज बच्छराज मधु एवं प्रशांत चौधरी द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर पार्क में बाबूलाल जाजू पर्यावरण प्रभारी एवं निवर्तमान पार्षद जितेंद्र दरयानी के विशेष सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
निवर्तमान पार्षद जितेन्द्र दरियानी ने बताया कि नीम, करंज, बिल्व, अमरूद, आम, अशोका, अनार, पीपल, बड़ आदि के पौधे रोपे गये तथा इनकी नित्य देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम में एम.एल. जैन, डॉ राजेंद्र लोढ़ा, वैद्य इंदर चंद बी.एल. काबरा, सतीश रांका, राकेश पोखरना, बाल किशन, गोपाल, नरेश बुरड़, अशोक झामड़, अशोक पोखरना, पीयूष डाड एवं गौतम कोठारी सहित 6 सी व 6 डी के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।