गुवारड़ी गांव में गलियों पर फैला कीचड़, ग्रामीण परेशान

By :  vijay
Update: 2024-08-02 10:22 GMT
गुवारड़ी गांव में गलियों पर फैला कीचड़, ग्रामीण परेशान
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत क्षेत्र के गुवारड़ी ( रघुनाथपुरा ) गांव की गलियों में कीचड़ फैल होने के चलते ग्रामीणों का यहां से गुजारना मुश्किल हो रहा है, ग्रामवासी कीचड़ से भारी राह से होकर गुजरने का मजबूर है, लेकिन ग्राम पंचायत इस और कोई ध्यान नहीं दे रही हैं । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारभुजा नाथ परिसर सहित गांव की कई गलियों में कीचड़ फैला हुआ है, जिसमें लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है, ग्रामीण कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर है, इसे लेकर कई बार सरपंच को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक सरपंच के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके चलते बारिश में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते लोग कीचड़ से होकर अपने रोजमर्रा के कार्य को पूरा करने के लिए गुजरने को मजबूर है, गांव की गलियों में सीसी सड़क का निर्माण नहीं होने के चलते ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।।

Similar News