एक साल पहले बना मेगा हाइवे टुटा,ठेकेदार पर घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

By :  vijay
Update: 2024-08-02 11:19 GMT
एक साल पहले बना मेगा हाइवे टुटा,ठेकेदार पर घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
  • whatsapp icon

मंगरोप(मुकेश खटीक)पिछले साल सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गूरला वाया माण्डलगढ़ मेगा हाइवे का निर्माण करवाया गया था।मेगा हाइवे बनने के बाद लोगों में खुशी का माहौल था।लेकिन एक साल से पहले ही मेगा हाइवे विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गया।ग्रामीणों का कहना है की करीब एक साल पहले खटीक मौहल्ला स्थित आमा रोड़ पर मेगा हाइवे बनाया गया था।भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह रोड़ तीन महीने पहले ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हों गया था।टूटे हुए रोड़ के पास से गन्दे पानी का नाला गुजर रहा है रोड़ टुटा हुआ होने से वाहन गुजरने पर रोड़ किनारे स्थित मकानों एवं दुकानों पर गन्दा पानी उछलता है जिससे लोगों कों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेगा हाइवे बनाते समय ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरततें हुए रोड़ का निर्माण किया गया था जिसके कारण रोड़ एक साल के अंतराल में ही टूट गया है।बरसात के मौसम के चलते टूटे हुए रोड़ पर कई हादसे हों रहे है अबतक कई दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में भरे पानी के कारण असंतुलित होकर चौटिल हों गए है। हाल ही में एक बुजुर्ग जोड़ा गड्डो में भरे पानी से असंतुलित होकर गिर गया था दोनों के गंभीर चोटे आई थी आसपास के लोगों नें दोनों कों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए पहुंचाया था।शुक्रवार कों ग्रामीणों नें टूटे हुए मेगा हाइवे पर प्रदर्शन कर मेगा हाइवे टूटने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है साथ ही पांच दिन में उक्त समस्या का निराकरण नहीं हुआ तों ग्रामीणों नें मेगा हाइवे पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। 

Similar News