लगातार बरसात से लबालब हुए जलाशय, नदी नाले उफान पर

Update: 2024-08-05 12:05 GMT

पोटलां। कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद से ही शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार सुबह 8 बजे तक चलने से लोगों को राहत पहुंचाई है। प्रदेश में नए मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से क्षेत्र में लगभग 18 घंटे से हुई इस लगातार बारिश से नदी और नाले उफान पर आ गए हैं और कई ऐनिकटों की रपटों पर चादर चलने लग गई चन्द्रभागा नदी पर बने ऐनिकट पर एक फिट चादर चलने लगी जिसे देखने के लिए सुबह चन्द्रभागा ऐनिकट पुलिया के पास लोगों भिड़ उमड़ पड़ी ।

कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों को आधा सावन गुजर जाने के बाद भी जलाश्यों में पानी नहीं आने से चिंतित थे पर रविवार दोपहर बाद से ही शुरू हुआ मूसलाधार बारिश के दौर से नदियों और नालों में पानी की आवक बढ़ गई और आधा दर्जन ऐनिकट लबालब हो गए एवं ऐनिकटों पर चादर चलने लगी । मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान भी लबालब हो गए ।

लगातार हुई इस मूसलाधार से कस्बे के निकट स्थित चंद्रभागा नदी पर बना ऐनिकट, नेशनल हाईवे के पास बना हुआ ऐनिकट, कब्रिस्तान के पास बना ऐनिकट, सांवलिया जी मंदिर के पास बना ऐनिकट एवं नए बाईपास के पास बना हुआ ऐनिकट सहित आधा दर्जन ऐनिकट लबालब हो गए और सोमवार सुबह चादर चलने लगी जिससे किसानों एवं ग्रामीणों के चहरे खुशी से खिल उठे । ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हुई इस बारिश से आसपास के सभी ऐनिकट भर चुके हैं और उन पर चादर चलने लगी है जिससे जलापूर्ति का मुख्य स्रोत रायथलियास बांध में पानी पहुंचने लगा है वहीं क्षेत्र के कुओं बावड़ी एवं नलकूपों में भी जलस्तर बढ़ने की उम्मीद जगी है।

Similar News