विजयवर्गीय महिला मण्डल द्वारा मीरा जयंती महोत्सव आयोजित
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-06 14:57 GMT
भीलवाड़ाl विजयवर्गीय महिला मण्डल द्वारा मीरा जयंती महोत्सव आयोजित किया गयाl विजयवर्गीय वैश्य संस्थान अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की विजयवर्गीय भवन मीरा जयंती धूम धाम से महिला अध्यक्षा आजाद विजयवर्गीय में निर्देशन में मनाई गई l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेवाड़ अध्यक्षा निर्मला–संजय बोरा, अनिता–हेमंत बोहरा रहीl महोत्सव में कई प्रतियोगिताएं रखी गईl
कुर्सी दौड़ में मंजू–रामप्रकाश, राधिका–आदित्य, आंचल–नवीन, निकिता–कपिल, निधि महेश, राखी–अंकित विजेता रहीl लक्की गेम की विजेता रेखा–श्याम, आंचल रहीl
राधा के रूप में नेहा–निखार, कृष्ण के रूप में रेखा–बनवारी, मीरा बाई के रूप में मुस्कान–सुनील कोठरी ने सबका का मन मोह लियाl इन सबके द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने सभी दर्शकों ने सराहाl