सहकार भारती के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ आज शाम

Update: 2024-08-09 09:55 GMT
सहकार भारती के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ आज शाम
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। सहकार भारती राजस्थान के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ आज शाम 5 बजे अग्रसेन भवन में ध्वजारोहण के साथ होगा। सप्तरंगी सहकार ध्वज का आरोहण सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, राष्ट्रीय सह कोष प्रमुख हनुमान अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मोहन परमार, संगठन प्रमुख प्रदीप चौबीसा एवं सहसंगठन प्रमुख कमलेश गहलोत के कर कमलों द्वारा होगा।

10 अगस्त को सुबह 11 बजे नगर परिषद टाउन हॉल में उद्घाटन सत्र होगा। इसके मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक होंगे। इसके बाद चर्चा सत्र टाउन हॉल में ही होंगे। प्रदेश महामन्त्री सुनील सोमानी ने बताया कि प्रत्येक 3 वर्ष में होने वाला यह प्रदेश का चतुर्थ अधिवेशन है। इसमें स्पूर्ण राज् के प्रत्येक जिले से कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में लगभग 800 प्रतिभागी भाग लेंगे। सहकार भारती के प्रदेश मंत्री मूलकरण चारन ने बताया कि स्मेलन में सहकार क्षेत्र में कार्य करने वाले बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। इस हेतु भीलवाड़ा के विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी भाग लेगी।

Similar News