स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहन, दिया देशभक्ति का संदेश

Update: 2024-08-11 09:32 GMT
स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहन, दिया देशभक्ति का संदेश
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । करुणा अंतरराष्ट्रीय करुणा केंद्र भीलवाड़ा के तहत जूनियर एकेडमी स्कूल सुभाष नगर में संचालित करुणा क्लब ने आज स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा का आयोजन किया। करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी के अनुसार करुणा केंद्र अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में बालक चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाकें पहनकर देश के प्रति उनके त्याग, बलिदान की भावना से बालकों को अवगत कराया। अतिथियों ने बालकों को तिरंगे का महत्व समझाते हुए उनमें प्राणी मात्र के प्रति करुणा भाव, दया ,प्रेम , स्नेह और त्याग की भावना, एवं संस्कार भरने हेतु गतिविधियां आयोजित की। प्रिंसिपल करुणा बडौ़ला ने कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत करते हुए अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा मैडम ने किया। इस अवसर पर करुणा केंद्र पदाधिकारी निर्मला सिंघवी, संगीता बाफना एवं विद्यालय स्टाॅफ के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Similar News