कलेक्ट्रेट से "तिरंगा मार्च" निकाला दिखा देशप्रेम, जोश और जुनून
,,,
भीलवाड़ा, । जिले में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत विभिन्न तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन तिरंगा कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला प्रशासन के तत्वाधान में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा मार्च निकाली गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवपाल जाट ने तिरंगा मार्च का शुभारंभ किया जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सेशन कोर्ट, रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड, गोल प्याऊ से गुजरकर सूचना केंद्र पर पहुंची जहां तिरंगा मार्च संपन्न हुई। तिरंगा मार्च के दौरान नन्हे छात्र छात्राओं और स्काउट के विद्यार्थियों में देशप्रेम, जोश और जुनून नजर आया।
,,,श,हरवासियों को उन्होंने हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। सीईओ शिवपाल जाट ने भी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की।इस दौरान आयुष सैनी, शिवनारायण ईनाणी, मंजू छिपा, संगीता व्यास, जितेंद्र, पवन,प्रतिभा, गीता, रमेश श्रीमाली तथा विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।