शाहपुरा में सडक़ हादसा- पूर्व प्रधान की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-08-12 09:34 GMT

भीलवाड़ा BHN. शाहपुरा में सोमवार सुबह घटित सडक़ हादसे में बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

शाहपुरा थाने की सब इंस्पेक्टर माया बैरवा ने बताया कि सारांश निवासी पूर्व प्रधान छोटू लाल भील 55 पुत्र चंद्रा भील सोमवार सुबह बाइक पर कहीं जा रहे थे। इस दौरान शाहपुरा स्थित होटल पैराडाइज व चौधरी पेट्रोल पंप के बीच एक वाहन ने पूर्व प्रधान की बाइक को चपेट में ले लिया। सिर में चोट लगने से छोटू लाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शाहपुरा अस्पताल भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।  

Similar News