आरजीएचएस दवा विक्रेताओं की हड़ताल

Update: 2024-08-13 09:58 GMT
आरजीएचएस दवा विक्रेताओं की हड़ताल
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। निजी दवा विक्रेता संघ के बैनर तले आरजीएचएस के निजी दवा विक्रेताओं की हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताल से भीलवाड़ा जिले में 56 काउंटरों पर रोजाना 1 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है। विक्रेता रोजाना अपनी मांग पूरी करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का ज्ञापन व अन्य तरीकों से ध्यान आकर्षित कर रहे है लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा।

दवा विक्रेता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि पूरे प्रदेश में हड़ताल जारी है। मुख्यमंत्री, विधायक, कल€क्टर, सांसद को ज्ञापन देने का क्रम जारी है। आरजीएचएस के माध्यम से राज्य कर्मचारी व राजकीय सेवानिवृत कर्मचारियों को दी जाने वाली निशुल्क दवा का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण से से दवा विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन महीने से भुगतान नहीं होने से आर्थिक स्थिति  कमजोर होने लग गई है। कॉपरेटिव सें€टर से रिटायर्ड भैरुलाल शर्मा, चिकित्सा विभाग से रिटायर्ड जगदीश चंद्र, कले€ट्रेट से रिटायर्ड नरेश उपाध्याय ने बताया कि दवा विक्रेताओं को भी समय पर भुगतान किया जाए ताकि समय पर आरजीएचएस के लाभार्थियों को दवाइयां मिल सके। 

Similar News