मांडल में विद्युत खंबे में लगी आग , आतिशी धमाके के बाद छाया अंधेरा

Update: 2024-08-14 19:24 GMT

मांडल (सोनिया) तीज की बावड़ी चोक के पास एक बड़ा हादसा होते होते टल गया हुआ यू की मांडल कस्बे की तीज की बावड़ी चोक में लगे विद्युत पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।, आग की सूचना विभागीय कर्मचारियों को देने के बावजूद लापरवाही का आलम यह रहा की आधे घंटे बाद भी बिजली बंद नहीं की गई जिससे तीज की बावड़ी क्षेत्र अंधेरे में डूब गया।

Similar News