कोठारी नदी आई उफान पर, दोपहर तक बाधित रहा मार्ग
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-19 11:29 GMT
भीलवाडा (प्रहलाद तेली) शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों में मध्य रात्रि को हुई झमाझम बारिश के बाद कोठारी नदी एक बार फिर से उफान पर आ गई और दोपहर तक मार्ग बाधित रहा, लेकिन राहगीरी पुलिया पर बहते पानी में जान को जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हुए दिखाई दिए । सवाईपुर कोटडी व सवाईपुर सालरिया मार्ग पर बने पुलिया पर करीब 1 फिट तक पानी पुलिया पर आ गया, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी की पुलिया पार करते हुए दिखाई दिए, आसपास के गांवों के ग्रामीण नदी को देखने के लिए पुलिया पर पहुंचे । वही सवाईपुर कोटड़ी पुलिया पर कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर मछलियां पकड़ने में लग रहे, पुलिया पर पानी आने के बाद भी प्रशासन मुस्तैद नजर नहीं आया ।।