राखी भाई बहिनों के प्यार का रिश्ता-साध्वी कीर्तिलता

By :  vijay
Update: 2024-08-20 13:36 GMT

 भीलवाड़ा मासखमण तप अभिनंदन साध्वी कीर्तिलता के पावन सानिध्य में  रात्रिक़ालीन भाई बहिनों का शानदार रोचक कार्यक्रम हुआ जिसमें भाई बहिनों के पूरे 20 ग्रुप बने।साध्वी श्रेष्ठप्रभा ने सबको मनोरंजक गेम्स करवाये।विजयी भाई बहिन के ग्रुप को तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पारितोषिक दिया गया।दूसरे दिन साध्वी जी के पावन सन्निधि एवं प्रेरणा से मासखमण तप का अभिनंदन हुआ। धर्मेंद्र छाजेड 30दिनों के तप में उपस्थित हुए।साध्वी कीर्तिलता ने तप अनुमोदना करते हुये स्व रचित तपस्या गीत का संगान किया।पूरा भवन गीतों की स्वर लहरियों से गूंज उठा।साध्वी शांतिलता ने कहा भूख भी एक रोग है।धर्मेंद्र ने उस भूख पर विजयी पाई।

साध्वी श्रेष्ठप्रभा ने मंच संचालन करते हुये तप के दो अक्षरों का विवेचन किया।साध्वी पूनमप्रभा ने भी तप अनुमोदना में विचार व्यक्त किए।सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया,तेयूप अध्यक्ष पीयूष रांका, महिला मंडल मंत्री अमिता बाबेल,अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी,टीपीएफ़ मंत्री सपना कोठारी,महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू,मेवाड़ कॉन्फ़्रेंस मंत्री बलवंत रांका आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तप अनुमोदना में विचार व्यक्त किए।छाजेड परिकर की बहिनों ने सामूहिक गीतिका का संगान करते हुए तपस्वी भाई की अभिवंदना की।साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा जी द्वारा प्रदत्त संदेश का वाचन सभा के सहमंत्री लक्ष्मीलाल झाबक ने किया। महिला मंडल प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि तपस्वी भाई का मोमेंटो,माला व साहित्य द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन तपस्वी भाई बहिनों द्वारा किया

Similar News