डिएसटी व पुलिस की कार्रवाई, एक जेसीबी व डंपर जब्त

Update: 2024-08-21 08:54 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। बड़लियास थाना क्षेत्र में डिस्ट्रिक्‍ट्‌ स्पेशल टीम व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आकोला के पास बनास नदी से अवैध बजरी खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन व एक डंपर को जप्त कर थाने लाकर खड़ा किया। वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि बीती रात डिस्ट्रिक्‍ट्‌ स्पेशल टीम व बड़लियास थाना पुलिस के द्वारा अवैध बजरी खनन पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आकोला गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में अवैध रूप से बजरी का खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन के साथ एक डंपर को जप्त कर थाने लाकर खड़ा किया। इसकी सूचना माइनिंग विभाग को दी। दोनों टीमों की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में खलबली मच गई ।

Similar News