श्री दूधाधारी गोपाल मंदिर में मटकी फोड़ व मल्लखंभ लीला आयोजित

Update: 2024-08-28 12:11 GMT

भीलवाड़ा। सांगानेरी गेट स्थित श्री दूधाधारी गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व के साथ ही आज नंदोत्सव मनाया गया । इसी के संग ठाकुरजी को पालने में झुलाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई लुटाई गई। इसके पश्चात मटकीफोड़ लीला की गई। उसके साथ हनुमान जी की पूजा के पश्चात पूर्व महन्तों की समाधि एवं श्रीश्री 1008 दीनबंधु शरण जी की चरण पादुका की पूजा की गई। इसके बाद मलखंभ लीला की गई। मंदिर के पुजारी कल्याणमल शर्मा ने बताया कि श्रदालुओं को दर्शन में कोई परेशानी नहीं आए इसे लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।



Similar News