शास्त्रीनगर मुक्तिधाम में किया पौधारोपण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-29 10:52 GMT
भीलवाड़ा। शास्त्री नगर मुक्तिधाम विकास समिति भीलवाड़ा द्वारा आज शास्त्रीनगर मुक्तिधाम परिसर में रूद्राक्ष सहित अनेक पौधों का रोपण किया गया। समिति के संयोजक बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधारोपण में समिति के पदाधिकारी तिलोकचंद छाबड़ा, पी.एम. बेसवाल, लक्ष्मीनारायण डाड, दिलीप गोयल, रामेश्वरलाल काबरा, दिनेश बम्ब, मीठालाल सिंघवी, सुरेन्द्र डांगी, परमेन्द्र सिंह ने पौधारोपण किया। जाजू ने बताया कि मुक्तिधाम परिसर में सैकड़ों प्रजातियों के लगभग 1125 पौधों का पूर्व में रोपण किया था जो पेड़ का रूप लेकर मुक्तिधाम को हरियाली से आच्छादित कर रहे है।