गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे उग्र आन्दोलन

Update: 2024-08-30 07:01 GMT
गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे उग्र आन्दोलन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । जलदाय विभाग की लापरवाही से जनता को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। पांसल रोड पर मौखमपुरा के निवासियों ने आज जलदाय विभाग पहुंचकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अधिकारी के नहीं मिलने पर ज्ञापन कुर्सी पर चस्पा किया।

मनोज पालीवाल ने बताया कि जलदाय विभाग के ये टैंक बहुत पुराने हो चुके है। इन टैंकों की सफाई भी नहीं होती है। टैंकों में इतनी गंदगी है कि देखकर तो कोई पानी पीना भी नहीं चाहता है। इन टैंकों से पानी रिसकर आस पास की कॉलोनियों में आ रहा है जिससे कीचड़ फैल रहा है। वहीं आस पास के कॉलोनीवासियों ने बताया कि टैंकों की सफाई नहीं होने से इसमें सांप, बि'छु अन्य जहरीले जानवर पैदा हो रहे है जो कॉलोनियों के घरों में घुस आते है जिससे लोग बहुत परेशान है। लोगों ने बताया कि अगर तीन दिन के अन्दर व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो जलदाय विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा। 

Similar News