पैंथर की थम नहीं रही चहल-कदमी, बकरियों का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण
By : prem kumar
Update: 2024-09-01 08:45 GMT
आसींद बीएचएन। आसींद क्षेत्र में पैंथर की चहल-कदमी थमती नजर नहीं आ रही है। पैंथर आये दिन मवेशियों को शिकार बना रहा है। ऐसी ही एक और वारदात नया तालाब का बाडिय़ा से सामने आई है, जहां बीती रात पैंथर एक बकरी को घसीटकर ले गया, जबकि अन्य बकरियों को घायल कर दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात नया तालाब का बाडिय़ा गांव में पैंथर ने दस्तक दी। एक मकान की छत पर पहुंचे पैंथर ने वहां बंधी बकरियों पर हमला कर दिया।इससे कुछ बकरियां घायल हो गई, जबकि एक बकरी को पैंथर घसीटकर ले गया। इस घटना से ग्रामीण सहम उठे। ग्रामीणों ने बताया कि कटार के आस-पास ग्रेनाइट की खदानों के मलबे में पैंथर अपना ठिकाना बनाये हुये हैं, जो आये दिन मवेशियों को शिकार बना रहे हैं।
फोटो फाइल