पति और ससुराल पक्ष पर घर से निकालने का आरोप
भीलवाड़ा। महिला थाने में रिपोर्ट देकर एक पीडिता ने अपने पति, सास-सुसर, जेठ और जेठानी पर घर से निकालने और दहेज में बीस लाख रुपए व चार बीघा जमीन की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला ने रिपोर्ट देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह हाल भवानी नगर निवासी मोहम्मद जफर के साथ हुआ। निकाह के कुछ समय बाद मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जाने लगा और अब बीस लाख रुपए व चार बीघा जमीन की मांग पति व परिवार अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है। उक्त मांग को पूरी नहीं किए जाने पर बेच देने और तलाक देने की धमकियां मिलने की बात पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताई है। पडि़त महिला ने अपने पति मोहम्मद जफर, मुबारक अली, अजीजन पत्नी मुबारक अली, असलम पुत्र मुबारक अली तथा हीना पत्नी असलम सोरगर के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की।