अगरपुरा में हादसा-: ट्रेलर ने दो दोस्तों को लिया चपेट में, एक की मौत, दूसरा चोटिल
By : prem kumar
Update: 2024-09-18 07:02 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन । सदर थाना इलाके में बुधवार सुबह ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त चोटिल हो गया।
सदर थाने के दीवान जेपी शर्मा के अनुसार, अगरपुरा पुलिया के नजदीक बुधवार सुबह ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छीपों का आकोला निवासी श्यामलाल 52 पुत्र हजारी धोबी व इसी गांव का ललित 40 पुत्र लक्ष्मण उपाध्याय घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां श्यामलाल की मौत हो गई। वहीं ललित का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके पैर में चोट आई। दीवान शर्मा ने बताया कि दोनों किसी काम से भीलवाड़ा आये थे और बाइक से वापस गांव जा रहे थे, तभी यह घटना घटित हो गई।