महिला को थप्पड़ मारने से विवाद, पुलिस पहुंची मोके पर

Update: 2024-10-01 04:58 GMT
महिला को थप्पड़ मारने से विवाद, पुलिस पहुंची मोके पर
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली/सम्पत माली)। शहर के भीमगंज थाना इलाके में स्थित पुरानी धान मंडी चौक में मामूली कहा सुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। आक्रोशित हिंदू समाज के लोगों ने समुदाय विशेष के दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पुरानी धान मंडी इलाके में रहने वाली मनभर कंवर पति राजेंद्र जीनगर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया की उसके बच्चे नही होने के कारण क्षेत्र में रहने वाले आदिल और अकील उसका मकान खरीदना चाहते है और वह मकान बेचने को राजी नहीं है, इसलिए से दिन वो लोग इन्हे परेशान करते है। आज भी जब वह रोजमर्रा की तरह घर के बाहर खड़ी हुई थी इस दौरान दोनो युवक आए और जबरन घर ने घुसने का प्रयास किया, मना करने पर महिला के साथ धक्कामुक्की करते हुए थपड़ जड़ दिया और जातिगत अपमानित भी किया। इस मामले में आक्रोशित हिंदू समाज के लोगो ने थाने पहुंच हंगामा खड़ा कर दिया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

Similar News