माय भारत भीलवाड़ा द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-10-01 11:33 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत भीलवाड़ा सहित विद्या प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पालड़ी गांव में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक सांवरलाल दरोगा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जसवंत सिंह, विशिष्ट अतिथि माय भारत भीलवाड़ा के प्रतिनिधि शुभम ओझा रहे । कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिए माय भारत भीलवाड़ा की तरफ से टी-शर्ट, कैप एवं बैग वितरित किए गए । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पालड़ी गांव में लगभग 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित की गई । मुख्य अतिथि डॉक्टर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता को अपना दिए बनाकर सभी को स्वच्छता के लिए अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सार्वजनिक स्थल पर कचरा पात्र रखा गया एवं समस्त विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में व्याख्याता मुकेश छिपा एवं सुशीला जाट सहित आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे ।।

Similar News