तैयार हो रहे है रावण, कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले, पांच जगह होंगे रावण दहन के कार्यक्रम
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। दशहरे को लेकर भीलवाड़ा में रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों का निर्माण चल रहा है। नगर निगम में रावण, कुंभकरण,मेघनाथ के पुतले तैयार हो रहे हैं। इस बार पांच जगह रावण दहन के कार्यक्रम होंगे जिनके लिए पुतले तैयार हो रहे हैं ।
पुतला निर्माण करने वाले कारीगर अब्दुल शमद सौरगर ने बताया कि इस बार पांच जगह तेजाजी चौक, लेबर कॉलोनी, सांगानेर, पुर, टंकी के बालाजी स्थान पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा। तेजाजी चौक के लिए रावण का 51 फीट का पुतला व कुंभकरण और मेघनाथ के 35 फीट के पुतले बनाए जा रहे है और लंका द्वार व पांच जानवरों के पुतले भी बनाए जा रहे है । इसी तरह चार अन्य स्थानों के लिए 35 फीट रावण व कुंभकरण व मेघनाथ के छोटे पुतले बनाए जा रहे है। पुतले बनाने के लिए 8 कारीगर लगे हुए है । इसी तरह गुलाबपुरा में रावण दहन का विशाल कार्यक्रम होगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है ।