बाल वैज्ञानिकों के मॉडल्स की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Update: 2024-10-08 09:23 GMT

 भीलवाड़ा । राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक आविष्कार योजना के तहत राजकीर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में 7 अक्टूबर से आयोजित हो रहे, जिला स्तरीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन आज शाहपुरा भीलवाड़ा जिले एवं बदनोर उपखंड के बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्राकृतिक खेती, कचरा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, परिवहन एवं संचार ,आहार भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आपदा प्रबंधन ,गणितीय संरूपण एवं सगणीय सोच, दिव्यांगों के लिए उपयोगी प्रादर्श विषयों पर विभिन्न मॉडल्स प्रदर्शित किए जा रहे हैं। जिनका मुकेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र शर्मा ,संतोष बिश्नोई, विनोद शर्मा, रमेश अगनानी, सत्यनारायण स्वर्णकार, दिनेश शुक्ला दिनेश जोशी योगेंद्र जैन, सुमन ओझा, प्रतिभा पारीक व अन्य नियुक्त निर्णायकों ने गहनता से अवलोकन कर अंक प्रदान कर रहे हैं।

मीडिया प्रभारी उप प्राचार्य उमावि रायला प्रेम शंकर जोशी के अनुसार मेले में सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताओं में राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, डॉ मुकेश तंवर व अन्य निर्णायकों द्वारा सतत भविष्य एवं स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज विषय पर पूछे गए प्रश्नों का बाल वैज्ञानिकों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए। इस अवसर पर मेला संयोजक उर्मिला जोशी, सह-संयोजक प्रीति शर्मा, मेला प्रभारी संजय वाष्णेय सह- प्रभारी सोनू शर्मा सहित भीलवाड़ा के निजी एवं राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी मेले का अवलोकन किया। मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं में स्काउट गाइड प्रभारी संगीता व्यास, मंजू शर्मा, सुषमा पालीवाल के नेतृत्व में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उपप्राचार्य सोनू खटीक, शारीरिक शिक्षक सुनील खोईवाल, विकास जोशी, नाहर सिंह मीणा,परमेश्वर शर्मा मेले में अनुशासन बनाए रखने में महती भूमिका निभा रहे हैं।

Similar News