शारदीय नवरात्रि में गुरलां व गाडरमाला की गलियों में गूंज रही डांडियों की खनक

Update: 2024-10-09 06:38 GMT

गुरला (बद्री लाल माली) गुरला में शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा की आराधना के साथ गली मोहल्लों के पंडालो में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाए ओर युवा डांडिया के साथ थिरकते नजर आए. गुरला के रेगर मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर के पास बस स्टेंड स्थित बालिका विद्यालय में कालका माता गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.नवरात्र को लेकर गरबा पंडालो में भीड़ जुटने के साथ ही रौनक जमने लगी है. बता दें कि 3 अक्टूबर से शुरू हुआ नवरात्रि का पर्व आगामी 12 अक्टूबर तक चलेगा।

इसी तरह ग्राम पंचायत गाडरमाला में इन दिनों शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति और उल्लास में डूबी हुई है। गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक गरबा और डांडिया के नृत्य का खुमार हर तरफ छाया हुआ है।गाडरमाला में इन दिनों शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति और उल्लास में डूबी हुई है। गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक गरबा और डांडिया के नृत्य का खुमार हर तरफ छाया हुआ है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे पांडालों में युवा, पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी महिलाएं और बच्चियां डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं, जो देखते ही बनता है गाडरमाला के सदर बाजार में नो दिवसीय गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो जैसलमेर की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करता है। आयोजन का शुभारंभ मां कालका की संध्या आरती के बाद गरबा और डांडिया नृत्य से होता है।

Similar News