रावण ने किया विभीषण पर पदघात, रामादल की लंका पर चढ़ाई

Update: 2024-10-15 11:58 GMT

भीलवाड़ा । श्री रामलीला कमेटी की ओर से आजाद चौक में रामलीला मंचन के 12 वें दिन इस दृश्य को देखने के बाद रामलीला मैदान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। मंचन में मुख्य रूप से विभीषण द्वारा रावण को नीतिगत उपदेश देना, रावण द्वारा विभीषण पर पदाघात कर देश निकाला देना, विभीषण का राम दल में आना, राम जी कि शरण लेना, राम द्वारा विभीषण को लंकापति के रूप में अभिषेक करना, सागर तट पर आना, राम द्वारा सागर पर कोप, नल नील व वानर सेना द्वारा सेतु निर्माण, पंडित राज रावण द्वारा रामेश्वर स्थापना करना, रामा दल का लंका प्रस्थान, अंगद रावण संवाद आदि दृश्यों का कलाकारों ने बेहतरीन मंचन किया।

इनका अभिनय रहा उत्तम

रावण का अभिनय कमल कसारा, विभीषण मोहन चौधरी, मेघनाथ अशोक शर्मा ,राम दीपक सोनी, लक्ष्मण गौरव सिंह, हनुमान घनश्याम छिपा, सुग्रीव मंगल पाराशर, जामवंत का रमेश कसारा ने अभिनय किया।

अतिथियों ने की आरती, मंचन को सराहा

मंचन के प्रारंभ में रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी, शिरीष जैन, सुशीला जैन, कृतिका बोरदिया, राकेश सोनी, दुर्गालाल चौधरी, भैरूलाल भांड, जगदीश प्रसाद राव ,लादूलाल कसारा, जगदीश लाहोटी, अंकुश जयसवाल, राहुल जीनगर, श्रीमती प्रेमलता जीनगर, शंकरलाल जीनगर आदि ने आरती की। श्री रामलीला कमेटी के सचिव लादू लाल भांड ने बताया कि अतिथियों का कमेटी अध्यक्ष पंडित गोविंद व्यास, मुख्य निर्देशक नंदकिशोर जीनगर, वरिष्ठ निर्देशक भेरूलाल सेन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, बृजेश पारीक, मंजू पाराशर, माया सालवी, आदि ने अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। आगामी मंचन में बाली वध, रावण सीता संवाद, हनुमान रावण संवाद, रामेश्वरम स्थापना, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण-मेघनाथ युद्ध व वध, अहिरावण वध, रावण वध, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। 

Similar News