सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी, दिलाई शपथ

Update: 2024-10-15 12:37 GMT

भीलवाड़ा। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, भीलवाड़ा के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता मिशन के तहत अच्छा मददगार कानून की जानकारी सभी टैक्सी एसोसिएशन के ड्राइवर्स को प्रदान की गई । इस जानकारी के तहत सरकार द्वारा ₹10000 का इनाम अच्छे मददगार को दिया जाता है । इसकी जानकारी प्रदान की इसके तहत अगर सड़क पर कोई भी गंभीर व्यक्ति घायल अवस्था में मिले तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंच कर मदद करनी चाहिए।  मदद करने वाले व्यक्ति पर कोई भी कानूनी प्रक्रिया में शामिल होने को बाध्य नहीं किया जाएगा। पुलिस भी किसी प्रकार से परेशान नहीं कर सकती। अगर हम किसी भी एक्सीडेंट विक्टिम की मदद करते हैं तो आज प्रतिदिन 450 लोग जो सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के शिकार हो रहे हैं उनमें से कुछ लोगों का जीवन बचाया जा सकता है । सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता के साथ-साथ ईश्वर भी आपकी निश्चित रूप से मदद करेगा । ऐसा परिवहन निरीक्षक महेश पारीक ने बताया। प्रोग्राम के अंत में विभिन्न सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई व सड़क सुरक्षा की शपथकराकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Similar News