भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

Update: 2025-09-26 12:13 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से सड़क निर्माण, पार्क और पेयजल पाइपलाइन बिछाने सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 56 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

विधायक अशोक कोठारी ने बताया की शहरवासियों की वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण नाला निर्माण कार्य मंजूर किए गए हैं जिसमें ईरास सर्किल से उप रजिस्ट्रार कार्यालय होते हुए 200 फीट रिंग रोड तक नाला निर्माण पर 2 करोड़ 13 लाख रुपये ,सुखाड़िया सर्किल से अजमेरा हॉस्पिटल तक नाला निर्माण पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये, सर्किट हाउस से बीएसएल चौराहे तक नाला निर्माण के लिए 47 लाख रुपये, मानसरोवर झील के सामने से रीको औद्योगिक क्षेत्र तक नाला निर्माण पर 56 लाख रुपये मंजूर किए गए। इसके अलावा अन्य नाला निर्माण कार्य 100 फीट रिंग रोड पर 25 लाख, आजादनगर में 15 लाख, और पन्नाधाय सर्किल पर 31 लाख रुपये के कार्य मंजूर किए गए हैं।

विधायक कोठारी ने बताया कि शारीरिक गतिविधियों और सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए भी कई कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनमेंसुखाड़िया स्टेडियम के जीर्णाेद्धार पर 60 लाख रुपये ,शिवाजी गार्डन में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण पर 62.55 लाख रुपये और

मीरा सर्किल पर मीरा बाई की मूर्ति निर्माण पर 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

कोठारी ने यह भी बताया कि शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण पर अकेले 48 करोड़ रुपये के कार्य मंजूर किए गए हैं। तथा रोशनी के विद्युत लाइट पर 65 लाख खर्च होंगे।

ये सभी विकास कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर विकास न्यास के माध्यम से करवाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News