एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Update: 2024-11-18 09:57 GMT

शक्करगढ़। सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र शक्करगढ़ के हर्षालो की झोपड़िया में राज्य कृषि योजना अंतर्गत सोमवार को एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक कृषि अधिकारी अमित जागेटिया ने महिला कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ,महिला कृषकों को बीज उपचार व भूमि उपचार के बारे में बताया , साथ ही विभागीय योजनाओं जैसे सिंचाई पाइपलाइन, जल होज, फार्म पोन्ड, कृषि यंत्रों के अनुदान के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। कृषि प्रवेक्षक संगीता मीना ने भी कृषि में महिलाओं को भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमे प्रथम रामगणी गुर्जर , द्वितीय रामु गुर्जर ,तृतीय माया गुर्जर रही प्रशिक्षण में 30 महिला कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Similar News