मॉक ड्रिल: मेजा बांध में फंसे लोगों को बचाया, घायलों को पहुंचाई राहत

Update: 2024-11-19 10:44 GMT

भीलवाड़ा । एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को मेजा बांध में बाढ़ जैसे हालात में बचाव कार्यों और मॉक अभ्यास का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास में कमांडेंट (सीसीडी) 6 वी वाहिनी एनडीआरएफ विकास कुमार के निर्देशानुसार राजस्थान प्रभारी एनडीआरएफ योगेश कुमार मीना के पर्यवेक्षण व निरीक्षक/जीडी विजय सिंह मीना नेतृत्व मे एनडीआरएफ के एफडब्ल्यूआर टीम के साथ बाढ़ से बचाव संबंधित उपकरणों का प्रदर्शन किया।

इस मॉक ड्रिल में अभ्यास की मुख्य बाते बाढ़ जैसे आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने के तरीके, बाढ़ में घायल लोगों को स्टेबल करना तथा इसमें फंसे लोगों को राहत पहुंचाना और बचाव करना था। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की।

जिला कलक्टर नमित मेहता तथा एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ आधारित आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जा सकने वाले बचाव और राहत कार्यों और भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं की परिस्थिति में नागरिक और प्रशासन के साथ मिलकर किस प्रकार बाढ़ के संकटकालीन स्थिति से किस प्रकार निपटे इन तैयारियों की जानकारी दी गई। इस दौरान एनडीआरएफ ने बाढ़ से बचाव के लिए घरेलू तरीकों से बनाए गए उपचारों को भी बताया गया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी माण्डल सीएल शर्मा, तहसीलदार माण्डल भंवरलाल सेन, जल संसाधन विभाग के एक्सईन सीएल कोली, मेजा सरपंच छोटू सिंह, फायर अधिकारी, चिकित्सा टीम, पीडल्ब्यूडी सहित एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और अन्य स्थानीय अधिकारी, एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद दल (एनडीआरएफ -06 बटालियन, बडोदरा, गुजरात) द्वारा 18 नवम्बर 2024 से 02 दिसम्बर 2024 तक जिले में बाढ विषय पर मौक ड्रिल, जिला परिचय एवं आम जन में आपदाओं के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में लिए विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

2 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के अन्तर्गत बुधवार 20 नवंबर को नगर निगम में आपदाओं के विषय में जनजागरूकता लाई जाएगी। 21 नवंबर को भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लि. (भीलवाड़ा डेयरी), 22 नवंबर को रीको कार्यालय में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों में जागरूकता लाई जाएगी। 

Similar News