मरमी माता में राशमी-हमीरगढ़ टू लेन सड़क का भूमि पूजन

Update: 2024-12-16 09:22 GMT

भीलवाड़ा। चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर केंद्र सरकार की ओर से सीआरआईएफ के तहत 50 करोड़ से बनने वाली राशमी-हमीरगढ़ टू लेन सड़क का रविवार को क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को गर संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहा स्वर कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार सौ करोड रुपए की लागत से सड़कों की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी भजन लाल सरकार विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सड़कों की सौगात देगी। इस दौरान पहुँना भाजपा मंडल अध्यक्ष अहीर ने मेवाड़ को मारवाड़ से जोड़ने के लिए गंगरार से गंगापुर के बीच टू लेन सड़क की स्वीकृति दिलाने की मांग की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मरमी माता स्थित सांवरिया मंदिर के बाहर विधायक जीनगर, पहुँना भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनलाल अहीर ने विधि विधान न से भूमि पूजन किया। पंडित भैरुलाल शर्मा ने मंत्रोच्चारभूमि पूजन करवाया। इसके बाद विधायक जीनगर ने जेसीबी मशीन चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इससे पूर्व ठेकेदार प्रतिनिधि मयूर ध्वज सिंह राणावत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भैरुलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल नायक, उपरेड़ा सरपंच नारायण अहीर, मंडल महामंत्री नकुल पारीक, मंडल उपाध्यक्ष कालूराम अहीर, मरमी सरपंच प्रतिनिधि गोटू अहीर, मरमी के पूर्व सरपंच मूलचंद श्रौत्रिय, नंदलाल बैरवा, रामदयाल विजयवर्गी, ओम प्रकाश विजयवर्गीय, गोपाल अहीर, बंशीलाल पहुँना, जीएसएस अध्यक्ष देवीलाल अहीर, युवा नेता प्रकाश अहीर, रूपलाल अहीर भी उपस्थित रहे।

मिनी एक्सप्रेस वे जैसी होगी सड़क

राशमी। रविवार को राशमी-हमीरगढ़ टू लेन सड़क क्षेत्र को मिनी एक्सप्रेस वे जैसा अहसास कराएगी। सड़क बन जाने के बाद राशमी से गांवों की दूर 3 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर मरमी से राशमी की दूरी अभी करीब 11 किमी है लेकिन उक्त सड़क बनने के बाद दूरी घटकर करीब 8 किमी रह जाएगी। उक्त सड़क को मुख्य जिला सड़क 370 नाम दिया गया है। सीआरआईएफ योजना में बनने वाली सड़क के लिए केंद्र सरकार ने 50 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की हैं। सड़क की लंबाई साढ़े 30 किलोमीटर होगी। सड़क मुरोली से शुरू होकर भीलवाड़ा जिले में आमली बरड़ोद चौराहे पर एमडीआर सड़क 136 गुरला-मांडलगढ़ सड़क से जुड़ेगी। उक्त सड़क में मरमी माता से राशमी की ओर तलियां कृषि क्षेत्र से होकर एक बाईपास बनाया जाएगा, जो 132 केवी ग्रिड के पास एमडीआर सड़क संख्या 283 राशमी. चंदेरिया सड़क से जुड़ेगा।

Similar News