भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सभी पेट्रोल पंप सोमवार शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे। बीडीपीएस सचिव अशोककुमार मुंदड़ा ने शहर के सभी पंप मालिकों से पंप बंद रखने को कहा है। मुंदड़ा ने बताया कि संजय निमोदिया की माता प्रेमलता निमोदिया के निधन से उनके सम्मान में शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक शहर के सभी पंप बंद रहेंगे।