चंवरा के हनुमान जी मंदिर में फ्रिज भेंट
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-16 12:00 GMT
बड़लियास (रोशन वैष्णव) । मेवाड़ का प्रसिद्ध स्थल श्री चंवरा के बालाजी जी के मंदिर मे स्व, शंकर लाल सुवालका की स्मृति में आज चंवरा के बालाजी के मंदिर में उनके पुत्र राजेश सुवालका व पौत्र निहाल सुवालका ने एक फ्रिज भेंट किया। हनुमान जी महाराज के पुजारी व मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।