भाजपा नंदराय मंडल की बैठक संपन्न
आकोला (रमेश चंद्र डाड) भाजपा नंदराय मंडल की बैठक का आयोजन शनिवार को बालाजी मंदिर आकोला पर आयोजित किया गया । मंडल महामंत्री प्रियदर्शी पारीक ने बताया कि संगठन संरचना पर्व के तहत् मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी हेतु आयोजित की गई इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी नन्द लाल गुर्जर,गौतम शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुई इस बैठक में मंडल अध्यक्ष के पद के लिए रायशुमारी की गई। इस दौरान उप जिलाप्रमुख शंकर लाल गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, कोटड़ी उप प्रधान कैलाश सुथार,पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत,भुवनेश चौधरी, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य केशू भाई खटीक, कमलेश अमरावत, भेरू लाल, दुष्यंत शर्मा, विकास पाराशर, आकोला सरपंच शिव लाल जाट, पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, कमलेश पोरवाल, जय सिंह राणावत, भेरू लाल जाट , सांवर लाल जाट, नरेंद्र राणावत, लादू लाल व्यास, शिव लाल शर्मा चांद मल डाड, जसवंत पारीक, कैलाश तेली, रमेश चंद्र डाड, रोशन वैष्णव, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, उपस्थित रहे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हेतु हुई रायशुमारी में 14 कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष हेतु दावेदारी की।