मेनाल हाईवे पर मिली लाश की पहचान बांसवाड़ा के मजदूर के रूप में हुई
मांडलगढ़। बेगूं थाना क्षेत्र के मेनाल हाईवे पर दो दिन पहले मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान बांसवाड़ा के मजदूर के रूप में हुई है। मृतक हरिया मीणा (35) अपने साथी जालू मीणा के साथ बीमारी की वजह से घर लौट रहा था। बूंदी के लाखेरी में एक दिन मजदूरी करने के बाद उसे उल्टियां होने लगी थीं।
9 जनवरी की रात को बस में सफर के दौरान सामरिया गांव के पास एक होटल पर चाय-नाश्ते के लिए रुके। जब बस आगे बढ़ने लगी, तो हरिया नहीं लौटा। उसका साथी जालू भी बस से उतर गया और उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। जालू दूसरी बस से घर पहुंचा और अगली सुबह थाने में हरिया के लापता होने की सूचना दी।
होटल से करीब 15 किलोमीटर दूर हाईवे पर हरिया का कुचला हुआ शव मिला। दो बेटों और एक बेटी के पिता हरिया की पहचान उसकी पत्नी सूरजा देवी ने की। परिजनों ने सवाल उठाया है कि बीमार हालत में वह होटल से इतनी दूर कैसे पहुंचा और पुलिस से गहन जांच की मांग की है।