तीन मेट व नरेगा मजदूरों का ग्राम पंचायत मेजा के बाहर धरना, प्रदर्शन

By :  prem kumar
Update: 2025-01-17 07:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। नरेगा मजदूरों के साथ तीन मेट अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत मेजा के बाहर धरने पर बैठ गये।

इन मेटों व नरेगा मजदूरों ने एसडीएम के नाम एक शिकायत भी दी। इसमें बताया गया है कि मेजा ग्राम में नरेगा में मनचाही लेबर और मनचाहे मेट लगाने को लेकर मेट व नरेगा मजदूरों में रोष व्याप्त है। शिकायत में बताया कि चरागाह नाडी गहरीकरण कार्य में लगे 120 मजदूरों और तीन मेटों को बेवजह परेशान करने के इरादे से सचिव ने लेबर का एक मिस्ट्रोल बंद कर मेटों को छह माह तक नरेगा से बाहर कर दिया।

उधर, इसी को लेकर आज नरेगा मजदूर व तीनों मेट ग्राम पंचायत मेजा के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद वहां धरने पर बैठ गये। एसडीएम के नाम दी गई शिकायत में विद्या व्यास, सोनिया कीर, रेखा तेली के साथ ही भैरी कीर, मगनी रैगर, सीता खटीक, सुगना कीर, प्यारी, डाली, लाड, गोदावरी, पारसी, बाली गिरी, रतनी खती, अणछी, पुष्पा, कन्या, राधा, कोयली, मगनी के हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी है। 

Similar News