सवाईपुर क्षेत्र में छाया घना, ठिठुरन ने छुड़ाई धूजणी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-18 06:23 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को घना कोहरा छाया हुआ है, घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से कुछ दूरी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही । ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाकेदार सर्दी का दौर जारी है शीत लहर और कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धुजणी छुड़ा रखी है, घने कोहरे के चलते पेड़ पौधों के नीचे मानों बारिश हो रही है, गलन के चलते लोग घरों में डूबते हुए, वही अलाव का सहारा ले रहे हैं, घने कोहरे में हाईवे पर वाहन धीमी रफ्तार के साथ हेड लाइट जलाकर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, सर्दी के चलते गांव के बाजारो व गलियां सुनी दिखाई दे रही हैं ।।