क्षतिग्रस्त बिजली के खम्भे हो हटाने की मांग
भीलवाडा। माण्डल तहसील के पीथास ग्राम पंचायत के माली खेड़ा ग्राम में एक मकान के बाहर बिजली का खम्भा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं बरसात के मौसम में तो इस खम्भे में करंट तक आता है।
माली खेेड़ा निवासी नदंलाल गाडरी ने बताया कि विद्युुत विभाग के अधिकारियों व लाईनमेेनको इस बारे में अवगत करा दिया है इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गाडरी ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेेशित कर क्षतिग्रस्त खम्भे हो हटवायें जिससे किसी भी समय होने वाली अनहोनी से बचा जा सके।
गाडरी ने बताया कि उनके घर के बाहर सीमेंट का विद्युत पोल लगा हुआ है वह बहुत ही क्षतिग्रस्त हो चुका है पोल के अंदर के लोहे के सरिए भी बाहर नजर आने लग गए हे l बरसात के दिनों में खंभे में करंट आता है इससे कभी भी भारी हादसा होने की आशंका हे l इसके चलते मोहल्लेवासियों में हर समय भय बना रहता है l
गाडरी ने बताया कि पूर्व में कितनी बार बागोर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं विद्युत लाइनमैन राजू लाल जाट को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l गाडरी सहित मोहल्लेवासियों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को हटाकर नया पोल लगाने की मांग की है।
रहस्यपूर्ण बात यह है कि पूर्व में परिवादी नंदलाल गाडरी ने 24 नवंबर 2023 को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर उक्त पोल को हटाने के संबंध में शिकायत की थी जिसका परिवाद क्रमांक 112314117669908 है। परिवादी की शिकायत के जवाब में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने पोर्टल पर लिखकर भेज दिया कि उक्त पोल को बदलकर निस्तारण कर दिया गया है जब कि एक वर्ष होने को आया है अभी तक नहीं तो कोई पोल बदला है और न कोई कार्रवाई हुई l पॉल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है l