लखमणियास में पांच दिवसीय नव कुण्डात्मक महारुद्र यज्ञ कल से

Update: 2025-02-02 06:21 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती लखमणियास गांव में तेजाजी महाराज मंदिर शिखर कलश व मंदिर में घोड़ी की स्थापना को लेकर पांच दिवसीय नव कुंडात्मक महारूद्र यज्ञ की शुरुआत कल 3 फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें 7 फरवरी को कलश की स्थापना के साथ महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।

Full View

ग्रामीणों ने संवाददाता सांवर वैष्णव को बताया कि तेजाजी महाराज के मंदिर के शिखर पर कलश व घोड़ी की स्थापना को लेकर नीलकंठ महादेव मांडल व सरेड़ी के महंत दीपक पुरी जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कल सोमवार 3 फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें कल सोमवार को प्रातः- 10:15 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए तेजाजी महाराज मंदिर पर पहुंचेगी, जहां दोपहर 2:15 बजे मंडप प्रवेश कर गणपति स्थापना की जाएगी, वही इसके बाद यज्ञाचार्य पंडित चांदमल उपाध्याय सवाईपुर के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना व हवन कुंड में आहुतियां लगाने के साथ ही अभिषेक व अधिवास किया जाएगा । वही 7 फरवरी को दोपहर 12:31 बजे अभिजीत मुहूर्त में शिखर मंदिर पर कलश व घोड़ी की स्थापना होगी, वहीं दोपहर 1:15 बजे नव कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति होगी तथा इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी । ग्रामीण महारूद्र यज्ञ की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं ।।

मारवाड़ी खेल व भजन संध्या का होगा आयोजन

पांच दिवसीय नव कुण्डात्मक महारुद्र यज्ञ के दौरान तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल व भजन संध्या का आयोजन भी होगा, जिसमें कल 3 फरवरी से 7 फरवरी तक बजरंग मंडल सारण एंड पार्टी रतन दास वैष्णव व सत्तू कीर कोदूकोटा के द्वारा तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल का मंचन किया जाएगा, वही 7 फरवरी को रात्रि में देबीदास वैष्णव एंड पार्टी खोजून्दा के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी ।।

Similar News