महापौर पाठक के बेटे की शादी में शरीक हुए केंद्रीय मंत्री चौधरी,: किसानों के उत्थान के सरकार कर रही है हर संभव प्रयास

Update: 2025-03-05 18:16 GMT


भीलवाड़ा( हलचल) केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि केंद्र और राज्य यानी डबल इंजन सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और उनके आर्थिक उत्थान के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं चौधरी आज भीलवाड़ा नगर निगम के महापौर राकेश पाठक के सुपुत्र मृत्युंजय पाठक के विवाह समारोह के मौके पर आशीर्वाद देने आए थे इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न जिंसों के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की है और कई प्रस्ताव भी है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों के उत्थान के हर संभव प्रयास कर रही है किसान निधि में भी बढ़ोतरी की गई है



 

इस मौके पर चौधरी ने पाठक को बधाई दी और नव दंपत्ति के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया श्रवण बागड़ी, प्रशांत मेवाड़ा राजकुमारआंचलिया पंकज प्रजापत मांडल सरपंच और पाठक के संबंधी संजय भंडिया ओर पार्षद अधिकारियों के साथ ही अन्य लोग मौजूद थे। शाम को बिंदोरी निकाली , गई देर रात पानी ग्रहण संस्कार संपन्न होगा।



 


Similar News