मांडलगढ़ में शिवपुराण के समापन पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-06 07:04 GMT

मांडलगढ़ नगर में शिवपुराण के समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मारवास के बालाजी मंदिर प्रांगण में कवि मोहन पूरी के सानिध्य में सभी कविगणों ने कविता पाठ किया जिसमें कवि अजय हिंदुस्तानी, ओम आदर्शी चेतन चारण, प्रभु प्रभाकर, मनीष सुखवाल, स्थानीय कवि विशाल ब्रह्मभट्ट मांडलगढ़ व आयोजन समिति से व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जोशी, समाजसेवी विनय झँवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर, महावीर सुथार, डॉ गणेश धाकड़,अभिषेक सुथार,भवानी शंकर ब्रह्मभट्ट,सत्यनारायण शर्मा, मनीष कुमावत,गोवर्धन झँवर, शंभुलाल गुर्जर,गोपाल सुथार, लोकेश, कपिल आदि नगरवासी मौजूद थे

Similar News