सोनोग्राफी चिकित्सकों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार
भीलवाड़ा। भारद्वाज सोनोग्राफी के निलंबित पंजीयन को बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को समस्त रेडियोलॉजिस्ट एवं सोनोलॉजिस्ट ने सुबह 9 बजे से 11 तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रविवार तक चलेगा एवं मांग नहीं मानने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने एवं उग्र करने का निर्णय लिया जाएगा। चिकित्सकोंं की मांग है कि भारद्वाज अल्ट्रासाउंड एंड इमेजिंग सेंटर के निलंबित रजिस्ट्रेशन को बहाल और सीज सोनोग्राफी मशीन को अविलंब पुन: शुरू किया जाए योंकि विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट द्वारा पीसीपीएनडीटी नियमानुसार रोगी की जांच कर रिपोर्ट दी गई। आनन फानन में कार्यवाही कर चिकित्सक की आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा कर एवं सोनोग्राफी जांच के लिए आने वाले रोगियों को भी असुविधा उत्पन्न कर दी गई है। उक्त प्रकरण से समस्त चिकित्सक समाज मय रेडियालॉजिस्ट्स में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि उक्त प्रकरण का अविलंब निस्तारण करे। इस हेतु समस्त रेडियोलॉजिस्ट एमजी अस्पताल स्थित आईएमए हॉल में एकत्रित हुए। इस दौरान डॉ. सुभाष टेलर, डॉ. महेश गर्ग, डॉ. अमित एरन , डॉ. हरीश , डॉ. राजेश सुवालका, डॉ.धन्नालाल गुर्जर, डॉ.शंकर लाल कुमावत, डॉ. निधि चौधरी, डॉ. पिंकी शर्मा, डॉ. सर्वेश कुमारी उपस्थित थे।