शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-03-06 12:54 GMT

भीलवाड़ा  |  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया जिला कमेटी की तरफ से भीलवाड़ा जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया ,ज्ञापन प्रेषित करते हुए जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि हाल ही में शहर में एक गैंगरेप की दुखद घटना सामने आई है, जिसमें शामिल सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया महिलाओं के विरुद्ध ऐसे अपराध की निंदा करती हे और किसी भी अपराध या अपराधी का समर्थन नहीं करती, इस पूरे मामले में विधिसंवत जो भी निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया हो उसे अपनाया जाए ।

लेकिन साथ ही ऐसे किसी अपराध की आड़ में पूरे धर्म को एवं उनके धर्मगुरुओं को बदनाम करना या उन्हें साजिश का हिस्सा बताना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,विरोध प्रदर्शन के नाम पर "खून बहेगा सड़कों पर" जैसे नारे एवं धर्मविरोधी बयानबाजी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए एवं शहर की शांत फिजा को किसी भी कीमत पर बिगाड़ने का कोई मौका नहीं दिया जाए ,

जब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हे उसके बावजूद "भीलवाड़ा बंद" के नाम पर या अन्य किसी तरीके से शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने देने का कोई मौका नहीं दिया जाए ,अगर इसी तरीके से हर घटना को धार्मिक रंग देने की ओर धर्म विशेष को टारगेट करने की कोशिश की गई तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी जल्द ही शहर का माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे समाजकंटको के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन करेगी ।

जिला सचिव सलीम मंसूरी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि अभी त्यौहार का सीजन चल रहा है, मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए रमजान का पवित्र महीना जारी है ,जल्द ही ईद भी आने वाली हे एवं साथ ही हिंदू धर्मावलंबियों का त्योहार होली और शीतला सप्तमी भी आने वाली है, ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत किए जाने की आवश्यकता हे, ताकि सभी धर्म के लोग शांति के साथ अपना त्यौहार मना सके ।

इस मौके पर जिला कमेटी मेंबर एडवोकेट जाकिर हुसैन, वार्ड नंबर 49 पार्षद हाजी सलीम अंसारी, जिला कमेटी मेंबर जाकिर हुसैन मंसूरी एवं विधानसभा अध्यक्ष राजू खान मौजूद रहे । 

Similar News