जिला कलेक्टर रहे जिले के दौरे पर

By :  vijay
Update: 2025-03-06 13:42 GMT

भीलवाड़ा, सरकार व जन अभियोजन निराकरण विभाग के आदेशानुसार माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।

इसी के तहत जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू प्रथम गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कोटड़ी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातोला का खेड़ा में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी ।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के समक्ष बुजुर्ग पुरुष व महिला ने पेंशन से संबंधित वेरिफिकेशन के प्रकरण की समस्या रखी। जिस पर जिला कलेक्टर ने त्वरित रूप से समझ लेते हुए मौके पर ही पेंशन वेरीफिकेशन करवाया।

जनसुनवाई में खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने की समस्या पर जिला कलेक्टर ने त्वरित रूप से अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई में सड़क बनवाने, रास्ता खुलवाने, पेयजल आपूर्ति, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मनरेगा ,खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित 20 से ज्यादा परिवेदनाएं प्राप्त हुई ।

जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओ का त्वरित रूप से निवारण के निर्देश दिए। परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली। परिवेदनाओं के निस्तारण पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का आभार प्रकट किया ।

उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई शिविर में स्वयं मौजूद रहकर निरंतर पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान उपखंड अधिकारी सुमन गुर्जर ,तहसीलदार राम किशोर मीणा ,विकास अधिकारी राम बिलास मीणा, बीसीएमओ भगीरथ मीणा ,बिजली विभाग के सहायक अभियंता राहुल जीनगर, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सोहन बैरवा समेत विभागों के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Similar News