ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा राज सखी मेला

By :  vijay
Update: 2025-03-06 13:43 GMT

भीलवाड़ा, । जिले में गुरुवार को राज सखी मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। मेले का शुभारंभ मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा,उप जिला प्रमुख शंकर लाल, जिला परियोजना प्रबंधक नगेंद्र तोलंबिया ने दीप प्रज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया साथ ही सभी स्टाल का अवलोकन किया। जिसमे अलग अलग जिले से 100 से ज्यादा स्टाल लगाई गई।मेले के मुख्य आकर्षण कोटा का कोटा डोरिया, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हींग,अजमेर की जूतियां, सवाईमाधोपुर का हैंडीक्राफ्ट, भीलवाड़ा की साड़ियां, जयपुर की सांगानेरी प्रिंट, राजसमंद के गुलकंद, भीलवाड़ा का हर्बल गुलाल, बच्चों का फन जॉन व फूड जोन विशेष आकर्षण रहे।

विधायक उदयलाल भढ़ाना के द्वारा राजीविका महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की गई।तथा लखपति दीदी के बारे में बताया तथा भीलवाड़ा में सभी लखपति दीदी बने तथा भीलवाड़ा का नाम रोशन करे।

मेले में मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं के द्वारा किए हाथ निर्मित वस्तुओं के बारे बताया गया कि हमेशा ऐसी ही चीजों का उपयोग करना चाहिए। डीपीएम नगेंद्र तोलंबिया ने राजीविका का परिचय दिया तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा खरीददारी करके मेले का लुप्त उठाने को कहा। अलग अलग ब्लॉक से लगभग दो हजार से ज्यादा महिलाएं इस मिले में भाग ली गई।

सभी ने भरपूर खरीदारी की व फूड जोन में खाने का आनन्द उठाया। मंच संचालन अमित जोशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में राजीविका कार्मिक अध्यक्ष अमित जोशी, लेखपाल गौरव यादव,एफ एम मैनेजर दुर्गा राव, जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, जिला प्रबंधक एफ आई राजेंद्र बाबर, जिला प्रबंधक लाइवलीहुड सुधांशी सिंह, नॉन फॉर्म गार्गी भंडारी,गोविंद सिंह,सागर कुमार,रिंकू मीणा,अरविंद मेघवंशी,सोनी मेहर,मधु,राजेश, जितेंद्र पाल सिंह वेद कमल, मुकुट, सचिन, महराज व ब्लॉक से आए अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Similar News