पंचकुंडात्मक हवन हवन की पूर्णाहुति
By : vijay
Update: 2025-03-06 15:12 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी में देवनारायण भगवान के यहां तीन दिवसीय पंचकुंडात्मक यज्ञ कि पूर्णाहुति भगवान देवनारायण के जयकारों के साथ हुई । हवन कहीं भक्तों की उपस्थिति में भगवान का शस्त्र धारा अभिषेक किया गया । सप्तमी बंधेज करने वाले 27 जोड़ों को पण्डित सतीश पंचोली ने हवन करवाते हुए एक बुराई छुड़ाने का संकल्प दिलाया। उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि अपने शुद्ध मन से किया हुआ कार्य से ईश्वर संतुष्ट होते हैं मन की मुराद पूरी करते हैं । इसके बाद ब्रह्म भोज किया गया। इस अवसर पर रतनलाल,भेरूलाल साहित्य कई भक्त उपस्थित थे।