उपनगर पुर के नीलगर समाज के मुस्लिम परिवार ने हिंदू बहन के भरा मायरा

By :  vijay
Update: 2025-03-06 13:44 GMT

पुर उपनगर पुरहिंदू बहन सुनीता के मुस्लिम भाई असगर अली नीलगर की तरफ से भरा मायरा हिंदू बहन के 300 ग्राम चांदी के पाजेब व नकद 21000 रुपए सोने की अंगूठी व जीजा गजानंद के असगर अली की तरफ से पाव चांदी का ब्रेसलेट हाथ का व नकद11000 रुपए दिए गए मायरा पुर से हिंदू बहन सुनीता के घर जवाहर नगर ले जाया गया मायरा में मंजूर मोहम्मद डायर एडवोकेट फारूक अहमद डायर एडवोकेट मोहम्मद उमर मोहम्मद नवाज ऑन मोहम्मद गुलजार अहमद रफीक मोहम्मद लतीफ नीलगर डालचंद गाडरी अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे यह मायरा हिंदू मुस्लिम एकता को दर्शा रहा है

Similar News